वर्ष 2025 मे यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो आपको इसके लिए एक वेबसाईट की आवश्यकता होगी। 2025 मे कैसे एक अच्छी वेबसाइट बनाए जिससे की हमे फायदा मिल सके। इसे लेकर आपको इंटरनेट पर ढेरों आर्टिकल और यूट्यूब वीडियोज़ मिल जाएंगे।
एक अच्छी वेबसाइट का मतलब अच्छी डिजाइन और महंगे फीचर्स को दिखाना नहीं होता है। आपको काफी सारे ऐसे वेबसाइटस् भी मिल जाएंगे जो आपको अच्छे डिजाइन के साथ देखने को मिल जाएंगे लेकिन आपको उन्हे देखकर वेबसाईट बनाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
यहा मैं सिर्फ आपको उनसे एक इन्स्परैशन लेने के लिए कह रहा हु ना की उन्हे देखकर सीधे आप वेबसाइट बनाना शुरू कर दे। इससे आप ना ही एक अच्छी वेबसाइट बना पाएंगे और ना ही कभी अपनी ब्रांड वैल्यू बना पाएंगे ।
लेख वेबसाइट बनाए का उद्देश्य
इंटरनेट का उपयोग पिछले एक दशक मे काफी तेजी से बढ़ा है। साथ ही, वेबसाइट कैसे बनाए ( Website Kaise Banaye ) जैसा एक प्रश्न काफी तेजी से लोगों के मन मे आया है। हमारे इस लेख “वेबसाइट कैसे बनाए (Website kaise banaye)” का उद्देश्य आपको वेबसाईट बनाने और इसके इंटरनेट पर होने के महत्व को बताना है । आइए इन्हे इन दो बिन्दुओ के माध्यम से समझे :
इंटरनेट पर वेबसाइट का महत्व
यह डिजिटल युग, इंटरनेट का युग है । इंटरनेट पर एक वेबसाइट आपके ब्रांड, व्यवसाय या एक्सपेरटीस को दर्शाती है । वेबसाइट आपकी इंटरनेट पर एक पहचान का माध्यम है, यह आपको दुनिया भर के लोगों तक पहुचने मे मदद करती है । यदि उदाहरण दु तो मेरी वेबसाइट iabhishekpatel.com मेरे पहचान के रूप मे जानी जाती है । यह मेरे नाम अभिषेक पटेल को लोगों के सामने रखती है ।

एक वेबसाइट आपके सेवाओ को दुनिया के सामने रखती है, साथ ही आपके लिए व्यवसाय विश्वसनीयता को भी बढ़ाने मे मदद करती है । Website बनाने के बाद यह 24 घंटे ऑनलाइन रहकर आवश्यक जानकारी को ग्राहक तक पहुचाती है । यदि आपकी एक वेबसाइट है तो यह आपकी मार्केटिंग टूल के रूप मे मदद कर सकती है ।
वर्ष 2025 मे यदि आपकी वेबसाइट है तो यह आपको इस डिजिटल युग मे काफी फायदा देगी। एक वेबसाइट आपको डिजिटल दुनिया मे टीकाए रखने मे काफी मददगार होती है ।
2025 में वेबसाइट बनाना क्यों जरूरी है?
इंटरनेट पर वेबसाइट का महत्व जानने के बाद अब आइए जानते है की क्यों हमे एक वेबसाइट बनाना जरूरी है ।
जैसा की पिछले 10 वर्षों मे हम सभी ने देखा है की इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया है । हर एक ब्रांड या छोटे से छोटा व्यवसाय भी अपनी पहचान इंटरनेट पर स्थापित करना चाहता है ।
वर्ष 2025 मे यदि कोई भी ब्रांड आपनी पहचान स्थापित करना चाहता है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी अच्छा उपाय है ।
यदि आपके पास सोशल मीडिया के साथ साथ एक वेबसाइट भी है तो यह आपके व्यवसाय को एक विश्वसनीयता प्रदान करवाती है । 2025 मे एक वेबसाइट का होना आपको ग्राहकों के साथ जोड़ता है, साथ ही यह उन ग्राहकों के साथ विश्वास बनाने और प्रचार का भी माध्यम है ।
अगर आप एक दुकानदार है तो एक ई-कॉमर्स वेबसाइट आपके व्यवसाय को ऑनलाइन लाने मे मदद कर सकती है ।
यहा मे एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हु की सिर्फ एक वेबसाइट बनाना ही जरूरी नहीं है उसे सही तरीके से मैनेज करना भी काफी अवश्यक है । वेबसाइट का तेज, सुरक्षित और SEO-फ़्रेंडली होना भी जरूरी है ।
वेबसाइट बनाने की शुरुआत कैसे करें?
वेबसाइट बनाने वाले को Web Developer या Website Developer कहा जाता है । मैं भी एक वर्डप्रेस वेबसाईट डेवलपर हु, और मैंने कई सारी वेबसाइटस् को अब तक बनाया है । मैं वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को काफी सरल मानता हु लेकिन कभी-कभी यह कठिन भी हो जाती है ।
इस कारण किसी भी क्लाइंट के वेबसाइट को बनाने के पहले मे उससे इन मुख्य बिन्दुओ पर अवश्य चर्चा करता हु –
- आप वेबसाइट क्यों बना रहे हैं?: प्रत्येक वेबसाइट के पीछे एक उद्देश्य होता है । इसलिए यह ते करना जरूरी होता है की वेबसाइट क्यों बना रहे है । इससे वेबसाइट के फीचर्स और डिजाइन को तय करने मे सहायता होती है ।
- प्लेटफॉर्म चयन: वेबसाइट बनाने और मैनेज करने के लिए सही प्लेटफॉर्म का चयन करना भी काफी जरूरी होता है । यदि आप मुझसे इस बारे मे पूछे तो मे आपको वर्डप्रेस के साथ जाने की सलाह दूंगा। वर्डप्रेस शुरुआत करने के लिए काफी अच्छा है ।
यह दो बिन्दु जब पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाते है तब हमे आगे बढ़ना चाहिए ।
सही होस्टिंग और डोमेन नाम का चयन करे
इंटरनेट पर वेबसाइट एक पहचान के तौर पर आपको स्थापित करती है, ऐसे मे आपको इसके लिए एक अच्छी होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता होती है ।

सही डोमेन नाम का चयन करना बहुत जरूरी है । यदि आप एक सही डोमेन नाम चुनते है जो की आपके ब्रांड या उद्देश्य को बताए तो वह आपके लिए काफी सही होता है । आपको इन कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-
- डोमेन नाम सरल होना चाहिए।
- डोमेन नाम मे (_) या (-) ना हो तो यह भी अच्छा है ।
- डोमेन वेबसाइट के उद्देश्य के साथ मेल खाए।
- यदि डोमेन नाम छोटा हो तो और भी अच्छा है ।
- डोमेन नाम का एक उदाहरण: iabhishekpatel.com।
जब आप एक सही डोमेन नाम चुन लेते है इसके बाद आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग की तरफ जाना चाहिए। वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग एक ऐसा स्थान बनती है जो आपके वेबसाइट के सभी फाइल और डाटा को स्टोर करती है । मैं आपको Hostinger की वेब होस्टिंग से अवगत करवाना चाहूँगा ।
यदि आप एक अच्छी होस्टिंग की तलाश करते है तो मैं आपको Hostinger की वेब होस्टिंग का सुझाव देना चाहूँगा । Hostinger वेब होस्टिंग एक काफी किफायती और लोकप्रिय है । यदि आप एक अच्छे वेब सर्वर को चुनना चाहते है तो Hostinger मे आपको कई सारे वेब होस्टिंग के विकल्प मिल जाते है जिनमे कुछ प्रमुख इस प्रकार है –
Shared Hosting
किफायती और शुरुआती लोगों के लिए
- मात्र 130 रुपये प्रतिमाह से शुरू
- 100 वेबसाइटस् बना सकते है ।
- 100 GB SSD Storage
- शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छी ।
हमारे रेफरल लिंक के माध्यम से खरीदने पर आपको और 20% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा ।
Business Hosting
बेहतर स्पीड और ज्यादा स्पेस
- 220 रुपये प्रतिमाह से शुरू
- छोटे बिजनेस, छोटे स्टार्टअप्स के लिए उत्तम ।
- 200 GB SSD Storage
- 100 वेबसाइटस् बना सकते है किन्तु ज्यादा ट्राफिक हैन्डल कर सकती है ।
ऊपर दिए बटन पर क्लिक करके खरीदने पर 20% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा ।
Cloud Hosting
Website डेवलपर्स और एजेंसी के लिए सबसे अच्छी
- 699 रुपये प्रतिमाह से शुरू
- 300 वेबसाइटस् बना सकते है ।
- 200 GB SSD Storage
- बेहतर ट्राफिक हैंडिलिंग के साथ बढ़िया परफॉरमेंस।
हमारे रेफरल लिंक के माध्यम से खरीदने पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा यदि आप 12 माह से अधिक का कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो हम आपको Elementor Pro फ्री मे देंगे। खरीदने के पश्चात हमे ईमेल करे- (author@iabhishekpatel.com)
VPS Hosting
Dedicated रिसोर्सेज
- 470 रुपये प्रतिमाह से शुरू
- यदि आप सर्वर पर खुद का कंट्रोल चाहते है तो बेस्ट चॉइस।
- सबसे अच्छी हेंडलिंग बड़े बिजनस के लिए
- अनलिमिटेड वेबसाइटस् बना सकते है ।
हमारे रेफरल लिंक के माध्यम से खरीदने पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिल जाएगा यदि आप 12 माह से अधिक का कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो हम आपको Elementor Pro फ्री मे देंगे। खरीदने के पश्चात हमे ईमेल करे- (author@iabhishekpatel.com)
इस प्रकार से आपको Hostinger मे भिन्न भिन्न प्रकार की Hosting देखने के बाद आपको अपने लिए होस्टिंग चुनने मे मदद मिलेगी।
वेबसाइट को डिजाइन करे
वेबसाइट को डिजाइन करना सबसे कठिन माना जाता है । डिज़ाइनिंग मे सबसे मुख्य भाग आता है उपयोगकर्ता अनुभव और अच्छे layouts को बनाना । यदि आपकी वेबसाईट का एक सही स्ट्रक्चर है और उसका उद्देश्य लक्षित जनता से मेल खाता है तो आप एक अच्छी वेबसाईट बनाते है । यह आपके डिज़ाइनिंग स्किल को प्रदर्शित करता है । वेबसाइट कैसे बनाए यह प्रश्न यही पर स्पष्ट होता है ।

कैसे बनाए ऐसी वेबसाइट जिसका लेआउट सही हो । यदि मे दो साधारण लाइनों मे इस चीज को कहू तो पहले समझे और फिर आगे बढ़े।
इसके लिए आपको WordPress और एलेमेनटोर पेज बिल्डर को समझना होगा जो आपको कैसी भी वेबसाइट बनाने मे मदद कर सकता है । WordPress जैसा प्लेटफॉर्म आपको बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने मे मदद करता है । वर्डप्रेस मे आपको फ्री थीम्स भी मिलती है इन Free WordPress Themes के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते है । अगर आप किसी भी फ्री थीम का प्रीमियम वर्ज़न खरीदना चाहते है तो मे आपको सिर्फ उनके अफिशल वेबसाइट से ही खरीदने को कहूँगा यह काफी सिक्युर होता है ।
एक WordPress थीम के पश्चात आपको आवश्यकता होती है Plugins की, जो आपको WordPress Plugin Directory मे मिल जाते है । हालांकि कुछ Plugins आपको सिर्फ प्रीमियम मे ही मिलते है जैसे WP Rocket – Best Cache Plugin । मे आपको यही सुझाव देना चाहूँगा शुरुआती समय मे आप सिर्फ फ्री Plugins का उपयोग करके ही अपनी वेबसाइट बनाए । इससे आपको अपना बजट मैनेज करना आसान होगा ।
फॉन्ट और रंगों का चयन
आपको Theme और Plugins के पश्चात अपने वेबसाइट के फ़ॉन्ट्स और रंगों का चुनाव करना होगा । आपको ऐसे रंगों और फ़ॉन्ट्स को अपने वेबसाइट बनाने के लिए चुनना होगा जो अपनी ब्रांडिंग से मेल खाए । यदि आप अच्छे रंगों का चुनाव करेंगे और सही फ़ॉन्ट्स को अपने वेबसाइट पर उपयोग करेंगे तो यह वेबसाइट के यूजर इक्स्पीरीअन्स को स्मूद कर देता है ।
सही पेज संरचना
वेबसाइट मे पेजेस बनाना सबसे जरूरी होते है । आपकों अपने वेबसाइट के लिए इन पाँच पेजों को अवश्य बनाना चाहिए –
- Home: यह आपके वेबसाइट के मुख्य जानकारियों को सामने रखता है ।
- About Us: यह पेज आपकी एक कहानी बताता है जैसे आपकी वेबसाइट कैसे बनाई और आप कौन है ।
- Privacy Policy: आप कैसे अपने वेबसाइट पर सुरक्षा को स्थापित करते है और कैसे यूजर के डाटा को सुरक्षित रखते है । आप इन सभी जानकारियों को प्राइवसी पॉलिसी पेज के माध्यम से बता सकते है ।
- Contact Page: कान्टैक्ट पेज आपके वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण पेज है । किसी जानकारी के अभाव मे उपयोगकर्ता इसे पेज मे दिए गए डिटेल्स के माध्यम से आपसे कान्टैक्ट कर सकते है ।
- Services Page: यह पेज आपके सर्विस की सूची को रखता है । आप क्या क्या सर्विस देते है और कैसे अपने सर्विस को उपयोगकर्ता तक पहुचाते है ।
इन पाँच मुख्य पेजों को बनाकर आप एक वेबसाइट को अच्छे से सभी के सामने रख सकते है ।
मेनू और रीस्पान्सिव डिजाइन
यदि आप एक अच्छी वेबसाइट की बात करे तो रीस्पान्सिव वेबसाइट होना सबसे महत्वपूर्ण होता है । रीस्पान्सिव वेबसाइट बनाने के लिए आप अच्छे थीम का उपयोग करे जो की हर एक डिवाइस के लिए अच्छी हो। साथ ही आप पेज बिल्डर जैसे Elementor का भी उपयोग कर सकते है, यह आपको काफी प्रोफेशनल और रीस्पान्सिव वेबसाईट बनाने मे मदद करता है ।

आप ऊपर दिए गए इमेज मे यह देख सकते है की किस प्रकार से मैंने अपने वेबसाइट को मोबाईल, टैबलेट और डेस्कटॉप डिवाइस के लिए आप्टमाइज़ और रीस्पान्सिव डिजाइन मे बनाया है । यदि आपका प्रश्न भी यही है की ऐसी वेबसाइट कैसे बनाए तो मे आपको एलेमेनटोर पेज बिल्डर और Astra या GeneratePress थीम उपयोग करने का सुझाव दूंगा ।
Elementor के साथ आप CSS फ्रैम्वर्क का उपयोग करके भी अपने वेबसाइट को और प्रोफेशनल बना सकते है । इसी डिज़ाइनिंग मे मेनू को भी एक सही क्रम मे रखे जिससे की उपयोगकर्ता को किसी भी जानकारी को प्राप्त करने मे आसानी हो ।
Article लिखे और वेबसाइट का SEO बढ़ाए
वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने और लोगों तक जरूरी जानकारी पहुचने के लिए आप हर रोज एक आर्टिकल जरूर पब्लिश करे । यह Google को दिखाता है की आप इस वेबसाइट पर काम करने के लिए काफी उत्साहित है । अपने वेबसाइट के रैंकिंग को बढ़ाने के लिए आप अच्छे क्वालिटी आर्टिकल लिखें, जो उपयोगकर्ता को जरूरी जानकारी प्रदान करे ।
कैसे आप वेबसाइट के SEO को बढ़ाए यह भी आपको ध्यान रखना होगा । वेबसाइट के SEO के लिए आप Yoast SEO Plugin का उपयोग कर सकते है । Yoast Plugin मे आपको वेबसाइट के On-Page SEO को बढ़ाने के लिए SEO Analysis और रीडबिलिटी अनैलिसिस मिलता है । ईसके माध्यम से आपको वेबसाइट के SEO को बेहतर बनाए रखने मे सहायता मिलेगी ।
वेबसाइट लॉन्च करे
यदि आप एक या दो आर्टिकल लिखने के पश्चात अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव लाते है तो यह सर्च इंजन को बताता है की आपकी वेबसाइट Index होने के लिए तैयार है । इससे आपकी वेबसाइट और उसके कंटेन्ट को गूगल जल्दी इंटरनेट पर लाता है । जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन मे आ जाए तब आपको इन बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए –
- आपको अच्छा कंटेन्ट लिखना और सही जानकारी देनी चाहिए ।
- आपको वेबसाइट से जुड़े सोशल मीडिया पेज बनाने चाहिए ।
- आपको वेबसाइट पर इमेज, विडिओ और कंटेन्ट को सर्च इंजन के लिए आप्टमाइज़ करना चाहिए ।
- समय समय पर अपने गूगल सर्च कंसोल मे ट्राफिक और एरर को जाँचना चाहिए ।
- यदि आपको वेबसाइट पर कैसी भी दिखे तो उसे तुरंत फिक्स करने पर ध्यान दे नहीं तो आप सर्च इंजन मे अपनी वेबसाइट की रैंकिंग खो देंगे ।
- वेबसाइट का कंटेन्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे आपको ट्राफिक मिलेगा ।
इस तरीके से आप अपने वेबसाइट को 1 से 2 माह मे गूगल के पहले पेज पर भी ला सकते है ।
वेबसाइट से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर ( Frequently Asked Questions )
यदि आप 2024 मे वेबसाइट बनाते तो शायद आपको कुछ चीजों की आवश्यकता ना होती लेकिन 2025 मे आपको एक वेबसाइट बनाने मे 3000 रुपये होस्टिंग, 800 से 1200 रुपये डोमेन और बाकी लगभग 10000 रुपये तक plugins और premium theme खरीदने के लिए लगेंगे ।
अगर आप वेबसाइट नहीं बना सकते तो आपको एक डेवलपर को हाइर करना होगा जो आपसे वेबसाइट बनाने के लिए 8000 से 20000 तक चार्ज करेगा ।
यदि आप फ्री मे कोई वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको सिर्फ डोमेन और होस्टिंग लेने चाहिए । जिनका मूल्य 4000 से 5000 रुपये साल का होगा ।
आपको डोमेन नाम चुनने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1. डोमेन नाम छोटा हो ।
2. आसानी से याद किया जा सके ।
3. वेबसाइट के उद्देश्यों से मेल खाता हो ।
4. यदि हो सके तो .com ले यदि नया मिले तो .in की तरफ जाए ।
5. डोमेन नाम का उदाहरण: iabhishekpatel.com
रीस्पान्सिव वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक अच्छी और रीस्पान्सिव थीम का चुनाव करना होगा । यदि आपको रीस्पान्सिव वेबसाइट डिजाइन करनी है तो आपको पेज बिल्डर का भी उपयोग करना चाहिए । अगर आपकी वेबसाइट रीस्पान्सिव होगी तो गूगल रैंकिंग मे जल्दी रैंक होगी ।